
एशिया कप 2023: श्रीलंका या UAE में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान की सरजमीं पर प्रस्तावित एशिया कप 2023 में भारत के भाग लेने को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बरकरार है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप के श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिफ्ट होने की संभावना जताई जा रही है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने फैसले पर अभी भी अड़ा हुआ है।
आइए इस मामले में ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ACC बैठक में भाग लेने के लिए बहरीन पहुंचे जय शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एक आपात बैठक में भाग लेने के लिए बहरीन पहुंचे हैं।
ACC की बैठक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी के कहने पर बुलाई गई है। इसमें एशिया कप 2023 के भाग्य और पाकिस्तान के साथ इसकी मेजबानी के अधिकारों का फैसला होगा।
ऐसे में यदि टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित नहीं किया जाता है, तो इसे श्रीलंका या UAE स्थानांतरित किया जा सकता है।
रिपोर्ट
इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं BCCI और PCB
पूर्ववर्ती अनुभवों के चलते माना जा रहा है कि BCCI का रुख नहीं बदलेगा।
जय शाह ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। इस बयान पर बाद में बड़ा काफी विवाद भी खड़ा हो गया था।
उन्होंने कहा था, "हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे, क्योंकि हमें सरकार से इस बारे में हरी झंडी नहीं मिली है।"
आपको बता दें कि जय शाह ACC के प्रमुख भी हैं।
रिपोर्ट
PCB की धमकी से भी नहीं बनी बात
कुछ माह पहले PCB ने BCCI को खुले तौर पर धमकी भी दी थी। उस दौरान PCB ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप में नहीं खेलता है तो वह भारत में इसी साल आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का बहिष्कार करते हुए अपनी टीम को खेलने नहीं भेजेगा।
हालांकि, इस धमकी का BCCI पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था और वह अपने फैसले पर पूर्व की तरह ही अडिग है।
रिपोर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 साल पहले खेली गई थी अंतिम द्वीपक्षीय सीरीज
आतंकवादी वारदातों और राजनीतिक मतभेदों के चलते भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं।
दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे से टकराती हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली द्वीपक्षीय सीरीज भारतीय सरजमीं पर 2012-13 में खेली गई थी।
तब दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी।