Page Loader
IPL 2024 की नीलामी में PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानिए पूरी टीम 
IPL 2024 में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी पंजाब किंग्स की टीम (तस्वीर: एक्स/@PunjabKingsIPL)

IPL 2024 की नीलामी में PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानिए पूरी टीम 

Dec 21, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी टीमों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाए और उन्हें दल का हिस्सा बनाया। पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2 विदेशियों सहित 8 खिलाड़ियों को 24.95 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी के जरिए उसने अपने 25 खिलाड़ियों के दल भी पूरा किया और उसके पर्स में अभी भी 4.15 करोड़ रुपये शेष हैं। आइए अब पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।

दांव

PBKS ने हर्षल पटेल पर लगाया सबसे बड़ा दांव 

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को PBKS ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया था। नीलामी से पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन RCB ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हर्षल ने अपने IPL करियर में 91 मैच की 89 पारियों में 24.07 की औसत और 8.59 इकॉनमी से 111 विकेट चटकाए हैं। 5/27 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अन्य

PBKS ने इन खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव

हर्षल के अलावा PBKS ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज राइली रूसो को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से 4 गुना अधिक राशि यानी 8 करोड़ रुपये में खरीदा। टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी 4.20 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा टीम ने तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह और प्रिंस चौधरी जैसे अनकैप्ड भारतीया खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस 20-20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

दल

ऐसा है PBKS का पूरा दल

PBKS का पूरा दल इस प्रकार है: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, राइली रूसो, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायडे, रिषी धवन, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा और हर्षल पटेल। PBKS के इस दल में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

सफर

PBKS की टीम अब तक नहीं जीत पाई है खिताब

PBKS टीम हर बार खिलाड़ियों में बदलाव कर चैंपीयन बनने का ख्वाब देखती है, लेकिन यह ख्वाब उसका अभी तक पूरा नहीं हुआ है। टीम पिछले 16 सीजन में केवल एक बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम साल 2008 में सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन अन्य सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और वह हर बार लीग चरण से ही बाहर हो गई।

जानकारी

धवन की कप्तानी में फिर से खिताब जीतने उतरेगी PBKS

हर बार लीग चरण में मात खाने वाली PBKS इस बार शिखर धवन की कप्तानी और कुछ नए खिलाड़ियों के दम पर खिताब जीतने के लिए उतरेगी। धवन का IPL प्रदर्शन शानदार रहता है और उम्मीद है वह इस बार टीम को जीत दिला दें।