
IPL 2025: PBKS बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 5 अप्रैल (शनिवार) को खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS को अपने पिछले दोनों मैचों में जीत मिली है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली RR ने 3 मैच खेले हैं और उसे 1 मैच में जीत मिली है।
यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी
PBKS और RR के बीच IPL में 28 मुकाबले खेले गए हैं। RR को 16 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत है।
IPL 2024 में दोनों टीमें 2 मैच में आमने -सामने थी। पहले मैच को PBKS ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में RR की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।
संभावित एकादश
ये हो सकती है PBKS की टीम
PBKS ने अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने उम्दा पारी खेली थी।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने प्रभावित किया था और 3 विकेट लिए थे। ऐसे में टीम कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
संभावित टीम:प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
प्लेइंग इलेवन
RR की संभावित एकादश पर एक नजर
RR के लिए एक बार फिर संजू सैमसन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पहले 3 मुकाबलों में वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेले थे।
इसके अलावा शीर्षक्रम में यशस्वी जायसवाल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अब तक वह इस संस्करण में अच्छा नहीं कर पाए हैं।
RR की संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, और तुषार देशपांडे।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
RR: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय और युद्धवीर सिंह। PBKS: प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्य, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद और हरप्रीत बराड़।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
प्रभसिमरन ने पिछले 10 मुकाबलों में 170 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं। शशांक के बल्ले से पिछले 10 मैच में 165.78 की स्ट्राइक रेट से 252 रन निकले हैं।
पराग ने पिछले 10 मैच में 138.91 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं।
अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं। संदीप के नाम पिछले 9 मैच में 7 विकेट है। तुषार ने पिछले 4 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन (उपकप्तान) और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, वानिंदु हसरंगा, रियान पराग और मार्को जानसन।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर और अर्शदीप सिंह।
PBKS और DC के बीच होने वाला यह मैच 5 मार्च को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।