
PBKS बनाम LSG: अथर्व तायडे ने लगाया IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के अथर्व तायडे ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी (66) खेली है। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक है।
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने जीत के लिए मिले 258 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पारी खेली है। हालांकि, उनकी टीम को इस मैच में 56 रन से शिकस्त मिली है।
उनकी पारी और IPL करियर पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही तायडे की पारी
जब PBKS ने 3 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, तब तायडे बल्लेबाजी के लिए आए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 36 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने सिकंदर रजा के साथ मिलकर 47 गेंदों में 78 रन की साझेदारी की थी।
प्रदर्शन
कैसा रहा है तायडे का IPL करियर?
तायडे ने इस सीजन में LSG के खिलाफ ही अपना IPL डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे।
उन्होंने अब तक 4 पारियों में 24.75 की औसत और 170.69 की दमदार स्ट्राइक रेट से 99 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने अब तक 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं।
IPL में पिछली चार पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 0, 4, 29 और 66 रन रहे हैं।
जानकारी
तायडे ने टी-20 करियर में लगाया दूसरा अर्धशतक
तायडे विदर्भ की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 34 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 25 से ऊपर की औसत से 840 रन बना लिए हैं।
लेखा-जोखा
PBKS को मिली हार
मोहाली में खेले गए मैच में PBKS को 56 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
इस मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स (54) और मार्कस स्टोइनिस (72) के अर्धशतकों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।
जवाब में PBKS की टीम तायडे के अर्धशतक के बावजूद 201 रन बनाकर 19.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। यह PBKS की 8 मैचों के बाद चौथी हार है।