Page Loader
IPL 2024: CSK ने PBKS को हराकर दर्ज की अपनी छठी जीत,  ये बने रिकॉर्ड्स 
CSK के गेंदबाज मैच में छा गए (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: CSK ने PBKS को हराकर दर्ज की अपनी छठी जीत,  ये बने रिकॉर्ड्स 

May 05, 2024
07:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रन से हरा दिया है। यह इस सीजन CSK की छठी जीत है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। जवाब में PBKS का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 139/9 का स्कोर ही बना पाई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा 

PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। CSK को शुरुआती झटके लगे, लेकिन इसके बाद रविंद्र जडेजा (43) ने शानदार पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में PBKS के लिए कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 3 विकेट झटके।

गेंदबाजी

हर्षल की शानदार गेंदबाजी 

हर्षल ने CSK के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। यह उनके IPL करियर का 14वां और CSK के खिलाफ दूसरा 3 विकेट हॉल रहा। उन्होंने 4 ओवर में महज 24 रन खर्च किए। इस खिलाड़ी ने डेरिल मिचेल (30) , शार्दुल ठाकुर (17) और महेंद्र सिंह धोनी (0) को पवेलियन की राह दिखाई। हर्षल ने अपने IPL करियर में अब तक 103 मैच खेले हैं और 128 विकेट झटके हैं।

स्पिन

राहुल ने CSK के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

राहुल ने भी मैच में 3 विकेट झटके। यह उनके IPL करियर का छठा और CSK के खिलाफ दूसरा 3 विकेट हॉल रहा। यह उनका CSK के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। राहुल ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 23 रन खर्च किए। इस खिलाड़ी ने रुतुराज गायकवाड़ (32), शिवम दुबे (0) और मिचेल सेंटनर (11) को अपना शिकार बनाया। वह IPL में अब तक 75 मैच में 73 विकेट ले चुके हैं।

रन

प्रभसिमरन ने पूरे किए 2,000 टी-20 रन 

मैच के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद का सामना किया और 30 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 130.43 की रही। इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 2,000 रन पूरे कर लिए। उन्हें जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। प्रभसिमरन ने अपने 76वें टी-20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। इस खिलाड़ी ने अपने टी-20 करियर में 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ऑलराउंडर

जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से चमके 

जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए पहले सिर्फ 26 गेंद का सामना किया और 43 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 165.38 की रही। जब CSK की गेंदबाजी आई तो उन्होंने और कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए और PBKS के 3 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5 की रही। तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए।

अंक तालिका 

तीसरे स्थान पर पहुंची CSK 

इस जीत के बाद CSK के अब 12 अंक (+0.700) हो गए हैं। टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। PBKS की यह 11 मैचों के बाद 7वीं हार है। सैम कर्रन के नेतृत्व में टीम 4 जीत और 8 अंको (-0.187) के साथ 8वें स्थान पर है। इसी तरह अपने 10 में से 8 मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम पहले पायदान पर मौजूद है।