Page Loader
IPL में PBKS और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में PBKS और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

May 04, 2024
03:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से 5 मई (रविवार) को होगा। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने 10 मुकाबले खेले हैं। उन्हें 5 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार मिली है। PBKS ने भी 10 मैच खेले हैं। उन्हें 4 मैचों में जीत और 6 मुकाबलों में हार मिली है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच रहा है कड़ा मुकाबला 

IPL इतिहास में CSK और PBKS के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच CSK ने जीते हैं और 14 मुकाबले PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में PBKS को 7 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 में PBKS और CSK के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। उसे PBKS ने अपने नाम किया था। पिछले 5 मैच में CSK को PBKS के खिलाफ हार मिली है।

कमाल

CSK के इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल का प्रदर्शन 

महेंद्र सिंह धोनी ने PBKS के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं। इसकी 26 पारियों में उन्होंने 47.78 की औसत और 149.33 की स्ट्राइक रेट से 669 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने इस टीम के खिलाफ 20 मैच में 31 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा के बल्ले से 29 मैच में 324 रन निकले हैं। शार्दुल ठाकुर ने PBKS के खिलाफ 12 मैच में 18 विकेट झटके हैं। जडेजा के नाम 16 विकेट है।

प्रदर्शन 

PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

शिखर धवन CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 29 मैच की 29 पारियों में 44.04 की औसत से 1,057 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 131.79 की रही है। जॉनी बेयरस्टो ने CSK के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं और 128.82 की स्ट्राइक रेटसे 143 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। PBKS के गेंदबाज हर्षल पटेल ने CSK के खिलाफ 10 मैच में 18.21 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े 

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में IPL के 11 मैच खेले गए हैं। 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 5 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। CSK ने यहां 2 मुकाबले खेले हैं। 1 मैच में उन्हें जीत और 1 मैच में हार मिली है। PBKS ने यहां 11 मुकाबले खेले हैं। 5 मैच में उन्हें जीत और 6 मैच में टीम को हार मिली है।