
IPL में 200+ रन का लक्ष्य अर्जित करने में अव्वल है PBKS, जानिए अन्य का हाल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हरा दिया।
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में DC ने संघर्ष जारी रखा और 3 गेंद पहले 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए IPL में 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
रिकॉर्ड
PBKS के नाम है सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड
IPL में 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स (PBKS) के नाम है, जिसने 6 बार यह कारनामा किया है।
इस सूची में मुंबई इंडियंस (MI) 4 जीत के साथ दूसरे, राजस्थान रॉयल्स (RR), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और LSG 3-3 जीत के साथ संयुक्त तीसरे, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और DC की टीम 2-2 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं।
मुकाबला
DC ने कैसे दर्ज की जीत?
LSG ने एडेन मार्करम (15) का विकेट जल्दी गिरने के बाद मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 209/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। DC से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके थे।
जवाब में DC ने 7 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विप्रज निगम (39) और आशुतोष शर्मा (66*) ने संघर्ष किया और टीम को 19.3 ओवर में 1 विकेट से जीत दिला दी।