PBKS बनाम RCB: हरप्रीत ब्रार ने दिलाई पंजाब को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 34 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने केएल राहुल (91*) की बदौलत 179/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RCB के स्टार बल्लेबाज फेल रहे और विराट कोहली (35) की पारी के बावजूद केवल 145 रन बना सके। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह PBKS ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए 57 गेंदों में नाबाद 91 रनों की पारी खेली। राहुल की पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ब्रार ने भी 17 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए RCB के लिए कोहली (35) और रजत पाटीदार (31) के अलावा और कोई अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। ब्रार ने गेंदबाजी करते हुए भी तीन विकेट अपने नाम किए।
कोहली-डिविलियर्स दोनों को एक पारी में आउट करने वाले सातवें गेंदबाज बने ब्रार
ब्रार ने कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह एक ही पारी में कोहली और डिविलियर्स दोनों को आउट करने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं।
गेल ने खेली धुंआधार पारी
क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। गेल ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में काइल जैमिसन को पांच चौके जड़े थे। वह एक ओवर में पांच चौके लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। पंजाब के लिए दूसरे विकेट के लिए गेल ने राहुल के साथ 44 गेंदों में 80 रनों की शानदार साझेदारी की।
पूरन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
निकोलस पूरन अपनी पारी की तीसरी गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। इस सीजन चौथी बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL में तीसरे सबसे अधिक बार क्लीन बोल्ड होने वाले बल्लेबाज बने कोहली
स्कोर का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 19 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभालने का प्रयास किया। कोहली ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए। कोहली को हरप्रीत ब्रार ने क्लीन बोल्ड किया। यह 32वां मौका है जब कोहली IPL में क्लीन बोल्ड हुए हैं। वह तीसरे सबसे अधिक बार क्लीन बोल्ड होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।