IPL में PBKS और GT का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 21 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होगा।
GT ने अपने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 मुकाबलों में हार मिली है। PBKS को 7 मुकाबलों में से 2 में जीत और 5 मुकाबलों में हार मिली है।
आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
GT और PBKS के बीच IPL में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान GT को 2 मैच में जीत मिली है और 2 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले को PBKS ने 3 विकेट से अपने नाम किया था।
साल 2023 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। इस मैच को GT ने 6 विकेट से जीता था।
प्रदर्शन
GT से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
GT की मौजूदा टीम से गिल ने PBKS के खिलाफ 12 मैचों में 69.42 की औसत और 145.50 की स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।
रिद्धिमान साहा ने इस टीम के विरुद्ध 118.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 229 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में PBKS के खिलाफ उमेश यादव ने 22 मैचों में 17.88 की औसत के साथ 35 विकेट अपने नाम किए हैं।
कमाल
PBKS से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
PBKS की मौजूदा टीम से शिखर धवन ने GT के खिलाफ 4 मैचों में 35.33 की औसत और 113.97 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है।
लियाम लिविंगस्टोन ने इस टीम के विरुद्ध 254.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 94 रन बनाए हैं।
GT के खिलाफ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 मैचों में 16.44 की औसत के साथ 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
IPL में PBKS और GT इस मैदान पर पहली बार खेलते हुए नजर आएगी। इस मैदान पर PBKS ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। उन्हें सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने PBKS को इस मैदान पर हराया है।
PBKS ने यहां सिर्फ 1 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीता था। ऐसे में GT के खिलाफ होने वाला मुकाबला PBKS के लिए काफी अहम है।