IPL 2023: सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन का इस सीजन कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण का लीग दौर खत्म हो चुका है। प्लेऑफ से बाहर हुई 6 टीमें अपने-अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने में जुटी हैं कि आखिर उनसे कहां चूक हुई। मेगा नीलामी में ऊंची कीमत पर बिके ज्यादातर खिलाड़ी अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए। इन्हीं में से एक हैं पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर सैम कर्रन जिनका प्रदर्शन औसत ही रहा। आइए कर्रन के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
18.50 करोड़ में बिके थे कर्रन
इंग्लिश ऑलराउंडर कर्रन को नीलामी में PBKS ने पूरे 18.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था। कर्रन IPL नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए टीमों में ऐसी होड़ मची की कीमत 18 करोड़ के पार चली गई। कर्रन को खरीदने के लिए MI से लेकर RCB, RR और CSK ने पूरा जोर लगाया, लेकिन बाजी PBKS ने मारी।
क्यों इतनी ऊंची कीमत पर बिके थे कर्रन?
यहां यह जानना भी आवश्यक है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि कर्रन को इतनी ऊंची कीमत पर खरीदा गया। पिछले साल कर्रन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, खासकर टी-20 क्रिकेट में। उन्होंने 6 मैचों में 6.52 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लेते हुए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था। 25 वर्षीय कर्रन टी-20 विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले केविन पीटरसन के बाद इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।
IPL 2023 में ऐसा रहा कर्रन का प्रदर्शन
कर्रन के लिए बड़ी उपलब्धि तो यही रही कि PBKS ने उन्हें सभी मैचों में खिलाया। इसके अलावा उन्होंने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली। उन्होंने 14 पारियों में 10.22 की इकॉनमी रेट से केवल 10 विकेट झोली में डाले। इस बीच 31 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 पारियों में 27.60 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला।
इन तीन मैचों में प्रभाव छोड़ पाए थे कर्रन
कर्रन इस सीजन में केवल 3 मैचों में ही अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब हो पाए। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 15 अप्रैल को खेले गए मैच में उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में उन्होंने सीजन का पहला और अपने IPL करियर का तीसरा अर्धशतक (55) जमाया था। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 19 मई को खेले गए मैच में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे।
कर्रन के IPL आंकड़े
कर्रन ने 2019 से 2023 तक अपने IPL करियर में 46 मैच खेले हैं। उन्होंने 9.52 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 36 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए कुल 613 रन बनाए हैं। लीग में उनका बल्लेबाजी औसत 24.52 का और स्ट्राइक रेट 143.22 का रहा है। 55* के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम IPL में 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
ऐसा रहा PBKS का प्रदर्शन
PBKS ने लीग की शुरुआत तो शानदार ढंग से की थी। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे। हालांकि, इसके बाद टीम जीत की पटरी से ऐसी उतरी की फिर कभी लय हासिल नहीं कर पाई। PBKS 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई, जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। -0.304 के NRR के साथ टीम 8वें नंबर पर रही।