वनडे विश्व कप के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डच गेंदबाज बने मीकेरेन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 87 रन से करारी शिकस्त दी। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश हासिल नहीं कर सकी। डच टीम से पॉल वैन मीकेरेन जीत के सबसे बड़े नायक रहे, जिन्होंने 23 रन देते हुए 4 विकेट लिए। वह विश्व कप के मैच में नीदरलैंड से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने।
ऐसी रही मीकेरेन की गेंदबाजी
बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर के दौरान पॉल वैन मीकेरेन ने नजमुल हसन शांतो (9) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन (9) को विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया। मीकेरेन की अच्छी गति और उछाल का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (1) को बोल्ड करते हुए तीसरा विकेट लिया। उन्होंने तस्कीन अहमद (11) के रूप में अपना चौथा विकेट लिया।
मीकेरेन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
यह मीकेरेन के वनडे करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। यह पहला मौका है जब मीकेरेन ने वनडे क्रिकेट में 4 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 19 वनडे खेले हैं, जिसमें 32.20 की औसत और 5.50 की इकॉनमी रेट के साथ 25 विकेट ले लिए हैं। 30 वर्षीय इस डच गेंदबाज ने अपना वनडे डेब्यू 2013 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वाले डच गेंदबाज बने मीकेरेन
मीकेरेन अब विश्व कप के इतिहास में नीदरलैंड की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टिम डी लीडे (4/35 बनाम भारत, 2003) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। वह इस वैश्विक प्रतियोगिता में 4 विकेट लेने वाले कुल छठे डच गेंदबाज बने हैं। इस सूची में फेइको क्लॉपेनबर्ग (4/42), अदील राजा (4/42), बास डी लीडे (4/62) और लोगान वान बीक (4/74) अन्य गेंदबाज हैं।
मौजूदा विश्व कप में कैसा रहा मीकेरेन का प्रदर्शन?
मीकेरेन ने मौजूदा विश्व कप में अब तक 6 पारियों में 26.50 की औसत के साथ 10 विकेट ले लिए हैं। नीदरलैंड की ओर से उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ बास डी लीडे (11) ने लिए हुए हैं।
नीदरलैंड ने बांग्लादेश को हराया
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक (68) के बावजूद सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में मीकेरेन की उम्दा गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी टीम 42.2 ओवर में महज 142 रन पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। यह नीदरलैंड क्रिकेट टीम की बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरी जीत है।