LOADING...
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक
पॉल स्टर्लिंग ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 22वां अर्धशतक

Mar 31, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया है। स्टर्लिंग ने 41 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पहले 2 मैचों में स्टर्लिंग कुछ खास नहीं कर सके थे। पहले मैच में उन्होंने 17 और दूसरे मैच में शून्य का स्कोर बनाया था।

टी-20 करियर

ऐसा रहा है स्टर्लिंग का टी-20 करियर

124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टर्लिंग ने 28.72 की औसत के साथ 3,275 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह आयरलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर वह इस फॉर्मेट में दुनिया के पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। स्टर्लिंग ने इस फॉर्मेट में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। स्टर्लिंग ने इस फॉर्मेट में अब तक 374 चौके लगाए हैं और सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

करियर

ऐसा रहा है स्टर्लिंग का वनडे और टेस्ट करियर

32 साल के स्टर्लिंग ने अब तक 3 टेस्ट और 144 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 104 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 38.39 की औसत के साथ 5,259 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे में भी आयरलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वनडे में स्टर्लिंग के अलावा कोई दूसरा आयरिश बल्लेबाज 5,000 या उससे अधिक रन नहीं बना सका है।