
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी बार चटकाए 5 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पिंक बॉल से खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया।
जीत के लिए मिले 19 रन के छोटे से लक्ष्य को कंगारू टीम ने आसानी से हासिल किया।
मेजबान टीम की इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने भारत की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही कमिंस की दूसरी पारी में गेंदबाजी
पैट कमिंस ने भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 57 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।
उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट चटकाए और भारत की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।
5 विकेट हॉल
कमिंस ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया
यह कमिंस के टेस्ट करियर का कुल 13वां और भारत के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल लिया।
भारतीय टीम के खिलाफ कमिंस ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 26.00 की औसत से 60 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (91 विकेट) के बाद कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही खिलाफ लिए हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी (6/48) के सामने 180 रन पर सिमट गई।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक (140) की मदद से 337 रन बनाए।
इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और कमिंस की उम्दा गेंदबाजी के सामने टीम 175 रन पर सिमट गई।
नितीश रेड्डी (42) ने भारत की पारी की हार को टाला।