एडिलेड टेस्ट: मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहली बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एडिलेड टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके हैं। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल है। यह पहला मौका है जब उन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। मैच में स्टार्क की घातक गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम 180 पर ऑलआउट हो गई। आइए स्टार्क के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही स्टार्क की गेंदबाजी
स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल (37), विराट कोहली (7), रविचंद्रन अश्विन (22), हर्षित राणा (0) और नितीश राणा (42) को अपना शिकार बनाया। स्टार्क ने 14.1 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर ये विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर स्टार्क ने 8वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के दौरान उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 50 विकेट भी पूरे किए।
WTC में स्टार्क ने की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं। इसकी 34 पारियों में 35.37 की औसत से 53 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इस खिलाड़ी ने 40 मुकाबले खेले हैं और 26.62 की औसत से 156 विकेट लिए हैं। उनके नाम 4 बार 5 विकेट हॉल है। WTC में स्टार्क का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
ये रिकॉर्ड स्टार्क ने किया अपने नाम
स्टार्क ने टेस्ट करियर में 3 बल्लेबाजों को पहली गेंद पर आउट किया है। ये खिलाड़ी यशस्वी, रोरी बर्न्स और दिमुथ करुणारत्ने हैं। ये सभी खिलाड़ी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स की बराबरी की है। उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में 3 बार पहली गेंद पर बल्लेबाज को आउट किया था। तीनों बार कोलिन्स ने 1 ही बल्लेबाज हन्नान सरकार को आउट किया था। सरकार बांग्लादेश के लिए खेलते थे।
कैसा रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर?
स्टार्क ने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 91 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 173 पारियों में 27.53 की औसत से 367 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। वह 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट ले चुके हैं। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट 97 विकेट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।