भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस चौथे टेस्ट से भी हुए बाहर, स्मिथ करेंगे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 9 मार्च से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेलना है, जिसमें पैट कमिंस नहीं खेल पाएंगे। कमिंस इंदौर में खेले गए पिछले टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे और अब आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ही टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे कमिंस
कमिंस ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट में कप्तानी की थी और दोनों में उनकी टीम हारी थी। इसके बाद वह व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए थे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि वह आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जाना है, जिसमें स्मिथ ही कप्तानी करेंगे।
क्या वनडे सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे कमिंस?
टेस्ट सीरीज के ठीक बाद वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होनी है। इस वनडे सीरीज में कमिंस की उपलब्धता को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर नाथन एलिस को टीम में शामिल कर लिया गया है।
सीरीज में पिछड़ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से शिकस्त मिली थी। नागपुर में खेले गए उस टेस्ट में मेहमान बल्लेबाजों ने निराश किया था। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम को 6 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता था। इस समय 3 मैचों के बाद सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।
स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 21 टेस्ट
स्मिथ ने 37 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 21 में उनकी टीम जीती है और 10 में हार मिली है। इस बीच 6 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। स्मिथ अपने देश से संयुक्त रूप (ग्रेग चैपल के साथ) से छठे सबसे सफल कप्तान हैं। केवल रिकी पोंटिंग (48), स्टीव वॉ (41), एलन बॉर्डर (32), मार्क टेलर (26) और माइकल क्लार्क (24) ने कप्तानी में स्मिथ से ज्यादा टेस्ट जीते हैं।