बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया, ऐसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पारी और 132 रन से हरा दिया है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 32.3 ओवर में महज 91 रन पर ही सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने 400 रन बनाकर 223 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। आइए पहले टेस्ट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 रनों की कप्तानी पारी खेली। पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने अपने विकेट का महत्व समझते हुए शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 212 गेंदों का सामना किया। उन्होंने विपक्षी कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ खूब रन बटोरे। स्पिन के लिए मददगार दिख रही नागपुर की पिच में रोहित ने नाथन लियोन और टॉड मर्फी के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
जडेजा ने साबित की फॉर्म और फिटनेस
लम्बे समय के बाद चोट से वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच (5/47) और दूसरी पारी में दो (2/34) विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने नौ चौकों की मदद से 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 185 गेंदों का सामना किया। जडेजा ने देर तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की। दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
टॉड मर्फी ने किया प्रभावित
अपना टेस्ट डेब्यू खेल रहे टॉड मर्फी ने प्रभावित किया। उन्होंने 47 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 124 रन देकर सात विकेट लिए। मर्फी ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के रूप में बड़े विकेट लिए। वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य गेंदबाज का अच्छा साथ नहीं मिल सका और यही कारण रहा कि भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बना डाले।
अश्विन ने किया नाम के अनुरूप प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम रविचंद्रन अश्विन को लेकर काफी चिंतित थी। उन्होंने इसके लिए खूब तैयारियां भी की, लेकिन वह भारतीय स्पिनर की फिरकी की बाधा को पार नहीं कर सके। अश्विन ने पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट में 97 विकेट ले लिए हैं।
अक्षर पटेल ने साबित की अपनी उपयोगिता
भारतीय टीम ने अश्विन और जडेजा के अलावा अक्षर पटेल के रूप में तीसरे स्पिन ऑलराउंडर को जगह दी और उन्होंने अपने चयन को सही ठहराया। अक्षर ने 174 गेंदों में 84 रन की पारी खेली और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान उन्हें तीन ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया और यही मेहमान टीम की बड़ी हार का मुख्य कारण रहा। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा (1 और 5) भी नहीं छू सके। इसी तरह डेविड वार्नर ने भी क्रमशः 1 और 10 रन बनाए। कंगारू टीम से मार्नस लाबुशेन ने 49 और 17 के स्कोर किए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 37 और नाबाद 25 रन बनाए।