विश्व कप 2023: पैट कमिंस ने खिताबी जीत के बाद किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट मे अपने शुरुआती 2 मैच (भारत- 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका- 134 रन) हारने के बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की और ट्रॉफी उठाकर ही दम लिया।
खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी के लिए बचाकर रखा था।"
बयान
हमने लक्ष्य का पीछा करने की सोची- कमिंस
कमिंस ने कहा, "हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं, आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह एक अच्छी रात है। हमने सोचा कि यह वास्तव में थोड़ा आसान हो सकता है।"
उन्होंने कहा, "यह विकेट मेरी सोच से थोड़ा धीमा था, विशेष रूप से उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था। सभी ने बहुत अच्छी तरह से तालमेल बिठाया और कसी हुई गेंदबाजी की। हम वास्तव में 240 रन से खुश थे।"
बयान
कमिंस ने की हेड और लाबुशेन की तारीफ
कमिंस ने कहा, "ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन वास्तव में महान हैं। हेड खेल को आगे बढ़ाता है, गेंदबाजों पर दबाव डालता और सबसे बड़े मंच पर ऐसा करना उसकी खूबी को बताता है। चयनकर्ताओं ने तब भी उनका समर्थन किया जब उनका हाथ टूटा हुआ था। मेडिकल टीम ने उन्हें वापस लाने में मदद की। यह एक बड़ा जोखिम था जो हमने उठाया और इसका फल हमें मिला। हेड के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं होगी।"
जानकारी
"दर्शक अधिकांश समय तक चुप थे"
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "मैं खुश था कि दर्शक अधिकांश समय चुप थे। भारत का जुनून दुनिया भर में बेजोड़ है। आप चारों ओर देखते हैं और यह एक बहुत ही विशेष क्षण है। हम आज जैसे दिन को कभी नहीं भूलेंगे।"
मुकाबला
मुकाबले का हाल
टूर्नामेंट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई।
विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेड ने 137 और लाबुशेन ने 58* रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।