
रिकी पोंटिंग ने पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह में से चुना दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो रही है और इससे पहले ही खिलाड़ियों की आपसी बैटल शुरु हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस तो वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अब इन दो तेज गेंदबाजों में से एक गेंदबाज को वर्तमान समय का बेस्ट बताया है।
आइए जानते हैं कौन है वह गेंदबाज।
बयान
कमिंस हैं वर्तमान समय के बेस्ट तेज गेंदबाज- पोंटिंग
पोंटिंग ने 12 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर सवाल-जवाब का दौर रखा जिसमें उन्होंने फैंस के तमाम सवालों का जवाब दिया।
एक ट्विटर यूजर ने पोंटिंग से पूछा कि वर्तमान समय में विश्व का बेस्ट तेज गेंदबाज कौन है।
पोंटिंग ने जवाब में लिखा, 'मेरे ख्याल से पिछले 12 महीनों में पैट कमिंस ने जो किया है वह उन्हें दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज बनाता है।'
रैंकिंग
नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं कमिंस
पैट कमिंस टेस्ट में ICC रैंकिंग के पहले नंबर के गेंदबाज हैं। 2019 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
2019 में खेले 12 टेस्ट मैचों में कमिंस ने 59 विकेट झटके और साल के सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
कमिंस के अदभुत प्रदर्शन का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2-2 से ड्रॉ कराई और URN को रिटेन किया।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया पूरे समर अपने घर में अपराजेय रहा।
बुमराह
लंबे समय तक बाहर रहने के बावजूद नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह ने आखिरी वनडे मुकाबला विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
लगभग छह महीने से बिना कोई वनडे मुकाबला खेले बिना बुमराह वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं।
2019 में खेले 14 वनडे में बुमराह ने 25 विकेट लिए थे और 2019 की समाप्ति नंबर वन गेंदबाज रहते हुए की थी।
अब तक बुमराह 58 वनडे में 103 विकेट ले चुके हैं।
वनडे सीरीज़
काफी रोमांचक हो सकती है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ काफी रोमांचक हो सकती है।
इस बार ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबूशेन के साथ आया है।
भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में अदभुत फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं।
मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया तो वहीं बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के लिए गेंदबाजी में दम दिखाएंगे।