पैट कमिंस ने पूरे किए 150 टी-20 और 50 IPL विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने है। इसमें SRH के कप्तान पैट कमिंस ने शिवम दुबे (45) का विकेट चटकाकर IPL में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए। वह IPL में 50 विकेट झटकने वाले 70वें गेंदबाज बने हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
चहल के नाम है IPL में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड
IPL में सर्वाधिक विकेट चटकाने का राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है, उन्होंने 148 मैचों में 21.30 की औसत से 193 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी सूची में ड्वेन ब्रावो (183) दूसरे, पियूष चावला (181) तीसरे, अमित मिश्रा (173) चौथे, रविचंद्रन अश्विन (172) 5वें और भुवनेश्वर कुमार (171) छठे पायदान पर काबिज हैं। कमिंस IPL में 50 विकेट पूरे करने वाले 70वें गेंदबाज बने हैं।
कैसा रहा है कमिंस का IPL करियर?
कमिंस ने साल 2014 में KKR की ओर से अपना IPL डेब्यू किया था। वह KKR के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। IPL में उन्होंने कुल 46 मैच खेले हैं, जिसमें 29.36 की औसत और 8.49 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 का रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 33 पारियों में 151.19 की स्ट्राइक रेट और 3 अर्धशतक की मदद से 381 रन बनाए हैं।
कैसा रहा है कमिंस का टी-20 क्रिकेट करियर?
कमिंस ने 2011 में अपने टी-20 क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 134 मैच की इतनी ही पारियों में 26.65 की औसत और 7.99 की इकॉनमी से 150 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 विकेट का रहा है। वह 3 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 75 पारियों में 137.45 की औसत से 723 रन बनाए हैं। इसमें अर्धशतक शामिल है। नाबाद 66 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।