पैट कमिंस के लिए शानदार रहा साल 2023, बतौर कप्तान हासिल की ये अहम उपलब्धियां
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस के लिए साल 2023 पूरी तरह उपलब्धियों भरा रहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2 ICC खिताब (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप) अपने नाम किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 2-2 से ड्रा कराकर ऑस्ट्रेलिया को एशेज का खिताब बरकरार रखने में भी मदद की। यहां हम 2023 में कमिंस की बतौर कप्तान हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में जान रहे हैं।
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2021-23 चक्र में कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। ओवल में फाइनल में टीम का मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से हुआ। यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा था। इसमें कंगारू टीम ने 209 रन से जीत दर्ज की थी। मैच में कप्तान कमिंस ने 3/83 और 1/55 के आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के अहम विकेट चटकाए थे।
प्रतिष्ठित एशेज सीरीज ट्रॉफी को बरकरार रखा
जून-जुलाई में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई एशेज सीरीज को कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने 2-2 से बराबरी पर खत्म किया। पहले 2 मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट हार गई थी। इसी तरह चौथे टेस्ट में बारिश की बाधा के कारण कंगारू टीम हार से बच गई और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज बराबर कर ली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा चैंपियन होने के कारण ट्रॉफी उसके पास ही बनी रही।
कमिंस ने एशेज में चटकाए 18 विकेट
कमिंस ने एशेज में आगे बढ़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व किया और 37.72 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में केवल मिचेल स्टार्क (23) ने ही उस सीरीज में कमिंस से अधिक विकेट लिए थे। इस बीच कमिंस के आंकड़ों में बर्मिंघम टेस्ट में 63 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले मैच जिताऊ प्रदर्शन भी शामिल रहा। इसी तरह उन्होंने लीड्स टेस्ट में 6/91 के आंकड़ों के साथ दमदार वापसी की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने दिलाया छठा विश्व कप खिताब
वनडे विश्व कप 2023 में कमिंस की टीम की यात्रा वास्तव में रोमांचक थी, क्योंकि टीम अपने पहले 2 मैच हारकर एक समय अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई थी। हालांकि, टीम फिर से एकजुट हुई और अपने शेष 7 लीग मैच जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर रही। उसने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मेजबान भारत को 6 विकेट हराने से पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को धूल चटाई थी।
कमिंस ने विश्व कप में चटकाए 15 विकेट
कमिंस ने विश्व कप में 11 मैचों में 34.33 की औसत से 15 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली (54) और श्रेयस अय्यर (4) के महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए थे।
क्या आप जानते हैं?
कमिंस ने विश्व कप से पहले सिर्फ 4 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था और 2 में टीम को हार मिली थी। विश्व कप के पहले 2 मैचों में टीम की हार का मतलब था कि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान के रूप में अपने पहले 6 मैचों में से 4 हार गए थे। इससे उनकी क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे थे। हालांकि, उन्होंने वापसी करते हुए लगातार 9 मैच जीतकर टीम को विश्व विजेता बना दिया।
यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र टीम
ऑस्ट्रेलिया अब सभी 4 ICC खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम है। इनमें वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और WTC के खिताब शामिल हैं। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया एक ही वर्ष में 2 ICC खिताब जीतने वाली भी पहली टीम बनी है।
पाकिस्तान पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहा है, जिसमें 2 मैच हो चुके हैं और दोनों मेजबान टीम ने जीते हैं। दोनों मैचों में कंगारू टीम पाकिस्तान पर हावी रही और बड़े अंतर से जीत हासिल की। कमिंस ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों पारियों में 5-5 विकेट लेकर शानदार वापसी की। वह 13 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
साल 2023 में कमिंस के नाम हैं दूसरे सर्वाधिक विकेट
कमिंस ने साल 2023 में 11 टेस्ट मैचों में 27.50 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं। इसमें उनके 3 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं। कमिंस ने इस साल मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच में लगातार 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। उनका तीसरा 5 विकेट हॉल लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। ऐसे में केवल नाथन लियोन (47) ही इस साल सर्वाधिक विकेट के मामले में उनसे आगे हैं।