रोहित शर्मा 100 जीते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का हिस्सा बनने से बस एक कदम दूर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करीब 14 महीने बाद टी-20 अंतररष्ट्रीय में वापसी हुई है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में वह कप्तानी करते नजर आएंगे। वह आखिरी बार टी-20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। रोहित ने 10 नवंबर, 2022 से इस प्रारूप में कोई मुकाबला नहीं खेला था। रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक जीते हुए मुकाबलों (99) का हिस्सा रहे हैं और शतक से 1 कदम दूर हैं।
शोएब 86 जीते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय का हिस्सा रहे
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा रहे अन्य क्रिकेटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक (86) हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर विराट कोहली (73), चौथे पर संयुक्त रूप से मोहम्मद हफीज (70) और मोहम्मद नबी (70) और 5वें पर मार्टिन गुप्टिल (68) हैं। इसके अलावा छठे पर बाबर आजम (66), 7वें पर डेविड मिलर (65), 8वें पर इयोन मोर्गन (63), 9वें पर नजीबुल्लाह जादरान (62) और 10वें पर हार्दिक पांड्या (61) हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 148 मैच की 140 पारियों में 3,853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 31.32 की और स्ट्राइक रेट 139.24 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 29 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं। रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में पहले पायदान पर काहली हैं। कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में 4,008 रन बनाए हैं।