
पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत को तीसरा पदक, प्रीति पाल ने 100 मीटर स्पर्धा में जीता कांस्य
क्या है खबर?
भारत की स्टार एथलीट प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पैरालंपिक के ट्रैक एंड फिल्ड 100 मीटर स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया है।
प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर टी-35 स्पर्धा 14.21 सेकेंड में ही पूरी कर ली। यह उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
17वें ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेलों में भारत का यह तीसरा पदक है। इससे पहले अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने पदक जीता था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
BRONZE 🥉 For INDIA 🇮🇳
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024
🏃♀️ Preethi Pal wins bronze medal in the Women's 100m T35 Final.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024 #ParaAthletics @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational… pic.twitter.com/igEYUhtpmu
पदक
ट्रैक एंड फील्ड खेलों में भारत का पहला पदक
पैरालंपिक के ट्रैक एंड फील्ड खेलों के इतिहास में भारत का यह पहला पदक है।
प्रीति के लिए साल 2024 कमाल का रहा है। उन्होंने छठे इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।
जापान के कोबे में हुए विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था।
ये पदक उन्होंने टी-35 200 मीटर स्पर्धा में जीता था और इसी कांस्य पदक के साथ उन्होंने पेरिस पैरालंपिक के लिए अपना टिकट कटा लिया था।
जीत
मेरठ की रहने वाली हैं प्रीति
प्रीति का जन्म मेरठ में हुआ था। उन्हें बचपन से ही सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी थी। उन्हें मेरठ में अच्छा इलाज नहीं मिल पाया था।
उनके पिता अनिल कुमार डेयरी चलाते हैं। प्रीति को 17 साल की उम्र में सोशल मीडिया के जरिए पैरालंपिक के बारे में पता चला था। इसके बाद वह कोच गजेंद्र सिंह से ट्रेनिंग लेने लगीं।
प्रीति पिछले साल पैरा एशियाई खेलों में कोई मेडल जीतने से वंचित रह गई थीं।