पेरिस ओलंपिक 2024: रितिका हुड्डा को कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में मिली हार
पेरिस ओलंपिक 2024 में शनिवार को भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारतीय पहलवान रितिका हुड्डा को महिलाओं की 76 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार मिली है। उनका सामना किर्गिजस्तान की मेडेट काइजी एइपेरी से हुआ। पहले राउंड में वह 1-0 से आगे थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने 1 पॉइंट गंवा दिया। मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा, लेकिन विरोधी पहलवान को विक्ट्री बाय पॉइंट के चलते जीत मिल गई।
कैसा रहा रितिका का प्रदर्शन
भारतीय पहलवान ने इस स्पर्धा में जीत के साथ शुरुआत की थी। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 12-2 से हंगरी की बर्नडेट नैगी को मात दी थी। पहले राउंड के बाद रितिका के पास 4-2 की बढ़त थी। दूसरे राउंड में रीतिका ने हंगरी की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया और निर्धारित समय से पहले ही 12-2 से मैच जीत लिया। हंगरी की पहलवान ने पहले राउंड के खत्म होने से सिर्फ 5 सेकेंड पहले पॉइंट हासिल किए थे।
बराबरी के बाद भी क्यों हारी रितिका?
कुश्ती के नियमों के अनुसार, मुकाबला बराबर रहने पर आखिरी अंक बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है। इस मुकाबले में के खत्म होने से किर्गिस्तान की पहलवान काइजी एइपेरी ने एक अंक जुटाकर मुकाबले को बराबर किया था। ऐसे में बराबरी के बाद भी रितिका को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अगर काइजी एइपेरी अब इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंच जाती है तो रितिका के पास रेपेचेज से कांस्य पदक जीतने का मौका होगा।