
पेरिस ओलंपिक 2024: पीवी सिंधु ने हार के बाद किया अपने भविष्य की योजना का खुलासा
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की पदक की सबसे बड़ी उम्मीद और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सफर समाप्त हो गया है।
गुरुवार को महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड 16 के मुकाबले में उन्हें चीन की बिंग जियाओ के खिलाफ 21-19 और 21-14 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे वह क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। इस हार के बाद सिंधु काफी निराश है और उन्होंने भविष्य की योजना का भी खुलासा किया है।
बयान
हार के बाद सिंधु ने क्या कहा?
सिंधु ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, 'यह हार मेरे करियर की सबसे कठिन हार में से एक है। इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन मुझे पता है कि समय के साथ मैं इसे स्वीकार कर लंगी।'
उन्होंने लिखा, 'पेरिस 2024 की यात्रा एक लड़ाई थी, जिसमें 2 साल की चोटें और लंबे समय तक खेल से दूर रहना शामिल था। इन चुनौतियों के बावजूद, तीसरे ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना मुझे वास्तव में धन्य महसूस कराता है।'
योजना
सिंधु ने संन्यास को लेकर क्या कहा?
इस हार के बाद सिंधु के संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे थे।
इसको लेकर सिंधु ने लिखा, 'अपने भविष्य के संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहती हूं की मैं खेलना जारी रखूंगी, भले ही एक छोटे से ब्रेक के बाद। मेरे शरीर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे दिमाग को इस खेल की आवश्यकता है। हालांकि, मैं आगे की यात्रा का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने की योजना बना रही हूं। मुझे अभी यह खेल खेलने में आनंद आ रहा है।'