पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय खिलाड़ी 31 जुलाई को इन खेलों में लेंगे हिस्सा, समय भी जानिए
पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को भारत को दूसरा पदक मिला। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जिन ओह और वोनहो ली की जोड़ी को 16-10 से हराया। अब 31 जुलाई को बैडमिंटन, तीरंदाजी, निशानेबाजी और मुक्केबाजी में भारत के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। आइए कल के कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।
निशानेबाजी और टेबल टेनिस में होंगे ये मुकाबले
बुधवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप तोमर और स्वप्निल सिंह क्वालिफिकेशन राउंड में नजर आएंगे। यह मुकाबला दोपहर 12:30 से शुरू होना है। इस बीच टेबल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला महिला एकल के राउंड ऑफ 32 मैच में सिंगापुर की जेंग जियान से भिड़ेंगी। यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होना है। इससे पहले भारत की शीर्ष वरीयता वाली खिलाड़ी ने स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग पर 4-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।
बैडमिंटन में ये भारतीय शटलर पेश करेंगे चुनौती
बैडमिंटन स्पर्धाओं की बात करें तो महिला एकल ग्रुप प्ले स्टेज में पीवी सिंधु का मुकाबला एस्टोनिया की शटलर क्रिस्टिन कुबा से होगा। यह मैच दोपहर 12:50 बजे से होगा। पुरुष एकल स्पर्धा में लक्ष्य सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को चुनौती देंगे। ये मुकाबला दोपहर 1:40 बजे से शुरू होगा। इसी स्पर्धा में एचएस प्रणय का मुकाबला वियतनाम के ड्यूक फाट ले से होगा। यह मैच रात 11:00 बजे से शुरू होगा।
तीरंदाजी में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में खेलेंगे तरुणदीप और दीपिका
तीरंदाजी की बात करें तो तरुणदीप राय पुरुषों के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से भिड़ेंगे। यह मुकाबला रात 9:28 बजे से शुरू होगा। महिलाओं के व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड में दीपिका कुमारी एस्टोनिया की तीरंदाज रीना परनाट से भिड़ेंगी। यह मैच दोपहर 3:56 बजे से शुरू होगा। बता दें कि तरुणदीप और दीपिका क्रमशः पुरुष और महिलाओं की टीम स्पर्धाओं में अपने-अपने मुकाबले हार चुके हैं।
मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहन पेश करेंगी चुनौती
मुक्केबाज लवलीना बोरगोहन महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 के प्रारंभिक मैच में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड से भिड़ेंगी। यह मैच दोपहर 3:50 बजे से शुरू होगा।