Page Loader
पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट की अपील पर अब 13 अगस्त को आएगा फैसला
विनेश फोगाट की अपील पर 13 अगस्त को आएगा फैसला (फाइल तस्वीर: एक्स/@sportwalkmedia)

पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट की अपील पर अब 13 अगस्त को आएगा फैसला

Aug 10, 2024
10:05 pm

क्या है खबर?

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनका वजन 50 किलोग्राम के तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा था। इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) के सामने खुद को रजत पदक देने की अपील की थी। इस पर शनिवार को फैसला आने वाला था, लेकिन CAS ने इसे आगे बढ़ा दिया है। अब इस मामले में रविवार यानी 13 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा।

फैसला

ओलंपिक के समापन के बाद सुनाया जाएगा फैसला

CAS ने पहले कहा गया था कि विनेश के मामले में 10 अगस्त को स्थानीय समायानुसार शाम साढ़े 6 बजे फैसला सुनाया जाएगा। इसके बाद पूरे देश की नजर इस फैसले पर टिकी हुई थी। हालांकि, CAS ने फैसले की तारीख को आगे बढ़ाते हुए इसे 13 अगस्त कर दिया। अब ओलंपिक के समापन के दो दिन बाद शाम साढ़े 6 बजे डॉ एनाबेले बेनेट इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। इससे भारतीयों का इंतजार और बढ़ गया है।

मामला

क्या था पूरा मामला?

महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में फोगाट ने क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराया था और अपना ओलंपिक पदक भी सुनिश्चित कर लिया था। नियमों के अनुसार, फाइनल से पहले विनेश को अपना वजन दिखाना था। उन्होंने अपने वजन को कम करने के लिए पूरी रात जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग की, लेकिन वजन कम नहीं कर पाईं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त समय मांगा, लेकिन उनकी दलीलों को अस्वीकार कर दिया गया।