नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने बनाया अदभुत रिकॉर्ड, कोहली और स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे
पारस खड़का और रिकॉर्ड्स का रिश्ता काफी पुराना है और उन्हें नेपाल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। खड़का के नाम नेपाल के लिए लगभग बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं और शनिवार को उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की है। इस बार उनकी उपलब्धि केवल नेपाल तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। टी-20 में पारी का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले खड़का पहले कप्तान बन गए हैं।
टी-20 में शतक लगाने वाले पहले नेपाली बल्लेबाज बने खड़का
52 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलने वाले खड़का नेपाल के लिए टी-20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 49 गेंदों में अपना शतक पूरा करने के साथ ही खड़का चौथे सबसे तेज शतक पूरा करने वाले एशियन कप्तान बन गए हैं। अपनी पारी में खड़का ने सात चौके और नौ छक्के उड़ाए और स्कोर का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले टी-20 कप्तान बने।
खड़का ने स्मिथ और कोहली जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
खड़का की इस शानदार पारी से पहले टी-20 में स्कोर का पीछा करते हुए किसी कप्तान का बेस्ट स्कोर 96 का था जो लगभग 12 दिन पहले नीदरलैंड के पीटर सीलर ने बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 90 रनों की पारी के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है तों वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (88) उनसे भी पीछे हैं। विराट कोहली (82) इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं।
खड़का ने लगाया सबसे कम स्कोर के मैच में शतक
नेपाल ने जिस स्कोर का पीछा किया और उसमें खड़का ने शतक लगाया वह किसी बल्लेबाज द्वारा टी-20 में शतक लगाने के लिए सबसे कम स्कोर है। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल के 103 रनों की पारी के बावजूद 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन बनाए थे। खड़का की आरिफ शेख (39*) के साथ 145 रनों की साझेदारी फिलहाल टी-20 में दूसरे विकेट के लिए पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
इस तरह नेपाल ने हासिल की जीत
सिंगापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनके कप्तान टिम डेविड ने 64* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचाया। नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने एक भी विकेट नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों में मात्र 18 रन खर्च किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने कप्तान पारस खड़का के नाबाद 106 रनों की पारी की बदौलत नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।