ऋषभ पंत ने पूरा किया क्वारंटाइन, अभ्यास मैच में कीपिंग करेंगे केएल राहुल
भारतीय टीम को मंगलवार से काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। पहले अभ्यास मैच में केएल राहुल विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं और क्वारंटाइन में स्थित पंत का भारतीय दल के साथ जुड़ना अभी साफ नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि पंत जल्द ही भारतीय दल के साथ जुड़ेंगे।
राहुल करेंगे अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग
पंत का क्वारंटाइन पूरा हो चुका है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अभी टीम के साथ नहीं जोड़ा गया है। दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी फिलहाल क्वारंटाइन में ही हैं। ऐसे में केएल राहुल को अभ्यास मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलना होगा। डरहम में टीम का कैंप शुरु होने के बाद से ही राहुल लगातार विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करते दिखाई दिए हैं।
पंत को आराम देना जरूरी था- सूत्र
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के करीबी सूत्रों के मुताबिक पंत का क्वारंटाइन भले ही पूरा हो गया है, लेकिन वह अभी भारतीय टीम के बबल से नहीं जुड़ेंगे। सूत्र ने कहा, "भले ही पंत अभ्यास मैच के लिए सही समय पर पहुंच जाते, लेकिन उनके शरीर को सही स्थिति में पहुंचने के लिए उन्हें आराम देना जरूरी था। पहले टेस्ट से पहले उन्हें अच्छी तरह से ट्रेनिंग करने की जरूरत होगी।"
पिछले हफ्ते सामने आई थी पंत के पॉजिटिव होने की खबर
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पंत अपने रिश्तेदारों के घर पर होम क्वारंटाइन हैं। पंत को गले में दर्द का अनुभव हुआ, उसके बाद उनका टेस्ट किया गया और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से ब्रेक पर थी। इस छुट्टियों के दौरान पंत मैदान पर फुटबाल (यूरो कप 2020) देखते हुए भी नजर आए थे।
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।