Page Loader
इस साल सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं पंत, जानें आंकड़े
इस साल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं पंत (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

इस साल सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं पंत, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Jul 04, 2022
06:43 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 146 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की। पंत ने दूसरी पारी में 57 रन बनाते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। इस साल पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। आइए जानते हैं इस साल कैसे रहे हैं उनके आंकड़े।

2022

इस साल पंत बना चुके हैं 500 से अधिक रन

पंत ने इस साल खेले पांच टेस्ट की नौ पारियों में 66.50 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं। पंत के बाद इस साल भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन रविंद्र जडेजा (328) ने बनाए हैं। इस साल पंत ने टेस्ट में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 146 रहा है जो इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में आया है।

विदेश

विदेशी टेस्ट मैचों में अच्छा रहा पंत का प्रदर्शन

पंत ने इस साल अपने पांच में से तीन टेस्ट भारत से बाहर खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में इस साल खेले मैचों में 17, 0, 27 और नाबाद 100 के स्कोर बनाए थे। इंग्लैंड में खेलते हुए पंत ने 146 और 57 रनों के स्कोर बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका में पंत ने 139 गेंदों में शतक लगाया था तो वहीं इंग्लैंड में उन्होंने 89 गेंदों में ही शतक लगा दिया।

भारत

भारत में भी अच्छा रहा पंत का प्रदर्शन

पंत ने इस साल भारत में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और उस दौरान भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पहले टेस्ट में 97 गेंदों में 96 रनों की धुंआधार पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे। दूसरे टेस्ट में भी पंत ने धुंआधार बल्लेबाजी की। पहली पारी में उन्होंने 26 गेंदों में 39 और दूसरी पारी में 31 गेंदों में 50 रनों की जोरदार पारी खेली थी।

रिकॉर्ड

एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक दोनों लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने पंत

एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक दोनों लगाने वाले पंत केवल दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर की बराबरी की है। इंजीनियर ने 1973 में मुंबई में खेले गए मैच में इंग्लैंड के ही खिलाफ 121 और 66 रनों की पारी खेली थी। गौरतलब है कि पंत घर से बाहर यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने हैं।