वेब सीरीज डेब्यू करने जा रहे हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक बाद वापसी की थी। वापसी के बाद उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अब वह मैदान के बाहर भी अपने जलवे बिखरने के लिए तैयार हैं। दरअसल फवाद अपना वेब सीरीज डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। Urduflix Official ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए फवाद के छोटे पर्दे पर डेब्यू की जानकारी दी है।
इससे पहले एक ड्रामा में कैमियो कर चुके हैं फवाद
हाल ही में फवाद ने पीटीवी के होम ड्रामा सीरियल 'घर दामाद' में कैमियो किया था। वह आने वाली बेव सीरीज खुदकश मोहब्बत में दिखने वाले हैं। सीरीज कब रिलीज होगी इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है।
एक दशक बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं फवाद
बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम ने 2009 में पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसी साल अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया था। इसके बाद 10 साल तक टीम से बाहर रहने के बाद पिछले साल इंग्लैंड दौरे के लिए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2020 में खेले टेस्ट की दूसरी पारी में फवाद ने 102 रनों की शानदार पारी खेली और 11 साल बाद अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया।
2020 के बेस्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी चुने गए थे फवाद
फवाद की 102 रनों की पारी उनके और टीम दोनों के लिए काफी अहम रही थी। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फवाद को 2020 में बेस्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाला पाकिस्तानी खिलाड़ी चुना था।
इस एलीट लिस्ट का हिस्सा हैं फवाद
इस साल जनवरी में कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फवाद ने 109 रनों की शानदार पारी खेली थी और खुद को एलीट लिस्ट का हिस्सा बनाया था। फवाद का यह तीसरा टेस्ट शतक था और वह शुरुआती तीन अर्धशतक को शतक में तब्दील करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे। बता दें सबसे ज्यादा अर्धशतक को शतक में तब्दील करने का रिकॉर्ड जॉर्ज हेडली (6) के नाम है।
ऐसा रहा है फवाद का अंतरराष्ट्रीय करियर
35 साल के फवाद ने 2007 में 22 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन केवल नौ टेस्ट, 38 वनडे और 24 टी-20 ही खेल सके हैं। उन्होंने टेस्ट में 570, वनडे में 966 और टी-20 में 194 रन बनाए हैं। फवाद ने वनडे में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। वह 2015 से वनडे और 2010 के बाद से ही टी-20 मैच नहीं खेल सके हैं।