PCB ने घोषित किए 2020 के अवार्ड्स, बाबर बने साल के 'मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर'
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को 2020 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर साल के बेस्ट खिलाड़ी चुने।
PCB ने कई कैटेगिरी में अवार्ड्स की घोषणा की जिसमें कप्तान बाबर आजम को साल का 'मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर' चुना गया।
लिमिटेड ओवर्स में भी बाबर को ही साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। 2020 में बाबर का प्रदर्शन शानदार रहा था।
आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला है।
बाबर आजम
मोस्ट वैल्यूएबल और लिमिटेड क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 2020 में शानदार प्रदर्शन करने का फल मिला है और उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल के अलावा लिमिटेड ओवर क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।
बाबर ने बीते साल तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए थे। चोट के कारण वह 2020 के आखिरी तीन टी-20 इंटरनेशनल और एक टेस्ट मैच नहीं खेल सके।
अवार्ड हासिल करने के बाद बाबर ने साथी खिलाड़ियों और परिवार को धन्यवाद कहा।
उपलब्धि
2020 में तीनो फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत रखने वाले इकलौते क्रिकेटर थे बाबर
26 साल के बाबर ने 2020 में खेले तीन वनडे मैचों में 110 की शानदार औसत से 221 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 67.6 की औसत के साथ 338 और आठ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 55.2 की औसत के साथ 276 रन बनाए थे।
2020 में तीनो फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत रखने वाले बाबर इकलौते बल्लेबाज रहे थे।
बाबर ने तीनो वनडे मैच पाकिस्तान में ही खेले थे।
जानकारी
फवाद ने भी हासिल किया अवार्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 102 रनों की पारी खेलने वाले फवाद आलम को साल का बेस्ट व्यक्गित प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी चुना गया है। फवाद ने 11 साल बाद टेस्ट शतक लगाया था। उनका पहला टेस्ट शतक 2009 में आया था।
मोहम्मद रिजवान
रिजवान बने साल के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को साल का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है।
युवा रिजवान ने 2020 में पांच टेस्ट मैचों में 43.14 की औसत के साथ 302 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने कठिन परिस्थितियों में विदेश में खेलते हुए चार अर्धशतक भी लगाए थे।
विकेट के पीछे उन्होंने 12 शिकार भी किए थे। रिजवान ने अब तक पांच टेस्ट अर्धशतक लगाए हैं।
अन्य अवार्ड्स
अन्य अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी
आलिया रियाज को साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने दो नेशनल विमेंस टी-20 कप और टी-20 विश्व कप मिलाकर 267 रन बनाए और पांच विकेट लिए।
कायदे आजम ट्रॉफी की 19 पारियों में चार शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत 1,065 रन बनाने वाले कामरान गुलाम को साल का बेस्ट घरेलू क्रिकेटर चुना गया है।
नसीम शाह को साल का एमर्जिंग इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है।