पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता कराची टेस्ट, बने ये रिकॉर्ड
कराची में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। अपनी दूसरी पारी में 88 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। सीरीज का दूसरा मैच 04 फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा। आइए मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
फवाद हुए एलीट लिस्ट में शामिल
मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम ने पहली पारी में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 109 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद का यह तीसरा टेस्ट शतक है और वह शुरुआती तीन अर्धशतक को शतक में तब्दील करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें सबसे ज्यादा अर्धशतक को शतक में तब्दील करने का रिकॉर्ड जॉर्ज हेडली (6) के नाम है। उनके बाद इस सूची में फवाद (3) और रवि बोपारा (3) आते हैं।
रबाडा ने हासिल की ये उपलब्धि
25 वर्षीय कगिसो रबाडा ने पाकिस्तान की पहली पारी में 78 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। रबाडा ने अपने 44वें मैच में 200 विकेट का आंकड़ा छूआ और ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से 13वें सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। कम से कम 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा का बेस्ट स्ट्राइक रेट 40.8 है।
नौमान अली ने बनाया ये रिकॉर्ड
कराची टेस्ट में 34 वर्षीय स्पिन गेंदबाज नौमान अली ने अपना डेब्यू किया और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में पांच विकेट (5/35) लेकर इतिहास रच दिया। वह अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा उम्र के गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह डेब्यू टेस्ट में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले कुल 12वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने। डेब्यू टेस्ट में सात विकेट लेने वाले नौमान ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे।
ऐसा रहा पहला टेस्ट
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 220 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने फवाद आलम (109) के शतक की मदद से 378 रन बनाकर बढ़त हासिल की। 158 रनों से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नौमान अली ने पांच जबकि यासिर शाह ने चार विकेट लिए। दूसरी पारी में छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया।