टी-20 विश्व कप इतिहास में कब-कब लीग चरण से बाहर हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम?
टी-20 विश्व कप 2024 का 30वां मुकाबला USA और आयरलैंड के बीच खेला जाना था। ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। USA को फायदा हुआ और वह सुपर-8 में पहुंच गई। इसी के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम लीग चरण से बाहर हो गई। पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंचने के लिए आयरलैंड पर निर्भर था। उसे USA के खिलाफ जीत दर्ज करनी थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब-कब पाकिस्तान विश्व कप के लीग चरण से बाहर हुआ है।
टी-20 विश्व कप 2024- ग्रुप स्टेज से बाहर हुई पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में खेलने आई थी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही उनके साथ बड़ा उलटफेर हो गया। पहली बार टी-20 विश्व कप खेल रही USA क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान को मात दी। उस मुकाबले में पाकिस्तान 120 रन का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाई। अगर टीम आयरलैंड को हराती है तो ग्रुप-A में तीसरे स्थान पर रहेगी।
साल 2014 के विश्व कप में सुपर-10 से बाहर हुई थी पाकिस्तान
पाकिस्तान साल 2014 के टी-20 विश्व कप में सुपर-10 के ग्रुप-1 में थी और वह इसी ग्रुप से बाहर हो गई थी। ग्रुप में भारत और वेस्टइंडीज के बाद टीम तीसरे स्थान पर रही थी। 4 मुकाबलों में उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ उसे हार मिली थी। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।
साल 2016 में भी सुपर-10 से बाहर हुई थी पाकिस्तान
साल 2016 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान सुपर-10 के ग्रुप-2 में थी और उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। पाकिस्तान ने ग्रुप में चौथे स्थान के साथ टूर्नामेंट खत्म किया था। न्यूजीलैंड, भारत, और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: शर्ष टीमें थीं। उस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे। पाकिस्तान को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा था। उसकी एकमात्र जीत बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आई थी।
2009 में पाकिस्तान ने जीता था खिताब
पाकिस्तान ने साल 2009 में टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। वह 2007 के विश्व कप का फाइनल भी खेले थे। इस टीम ने अब तक टी-20 विश्व कप में 50 मुकाबले खेले हैं। 29 मैच में टीम को जीत मिली है और 20 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। पाकिस्तान का टी-20 विश्व कप में जीत प्रतिशत 60 से ज्यादा का रहा है।