
पाकिस्तान ने विदेश में दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, श्रीलंका को उसके घर में हराया
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को पाकिस्तान ने पारी और 222 रन से जीत लिया।
इसके साथ ही मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान की विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में यह सबसे बड़ी और ओवरऑल तीसरी बड़ी जीत है।
इससे पहले साल 2011 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चटगांव में पारी और 184 रन और 2002 में ढाका में पारी और 178 रन से हराया था।
आंकड़े
विदेशी सरजमीं पर पाकिस्तान की अन्य बड़ी टेस्ट जीत
पाकिस्तान ने 1999 में ढाका में श्रीलंका क्रिकेट टीम को पारी और 175 रन, 2002 में चटगांव में बांग्लादेश को पारी और 169 रन से हराया था।
मई 2002 में लाहौर (घर पर) में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पारी और 324 रन से हराया था। यह टेस्ट में पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।
टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत की बात करें तो पाकिस्तान ने अगस्त 2001 में मुल्तान में बांग्लादेश को पारी और 264 रन से हराया था।