पाकिस्तान ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला पारी और 222 रन से जीत लिया है। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रीलंका की दूसरी पारी सिर्फ 188 रन पर खत्म हो गई। साल 2021 के बाद पाकिस्तान ने पहली टेस्ट सीरीज जीती है। नोमान अली ने दूसरी पारी में 7 और नसीम शाह ने 3 विकेट झटके।
मैच का लेखा-जोखा
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में सिर्फ 166 रन बनाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। अबरार अहमद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। अब्दुल्ला शफीक के दोहरे शतक (201) और आघा सलमान (132) की पारियों की बदौलत 576 रन बना दिए। श्रीलंका दूसरी पारी में सिर्फ 188 रन बना पाई।
अब्दुल्ला शफीक ने पहला दोहरा शतक लगाया
अब्दुल्ला शफीक ने मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 326 गेंद का सामना किया और 201 रन बनाकर आउट हुए। यहीं से पूरा मैच बदल गया। उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के लगाए थे। सऊद शकील के बाद श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले शफीक सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इसी के साथ उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 के चक्र में दोहरा शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
नोमान अली की घातक गेंदबाजी
नोमान ने श्रीलंका की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। उन्होंने 23 ओवर में 8 मेडन ओवर डाले और 70 रन देते हुए ये विकेट अपने नाम किए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार 5 विकेट हॉल लिया है। एक समय लग रहा था कि वह सभी 10 विकेट झटक लेंगे। क्योंकि नोमान ने श्रीलंका के शीर्ष 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। पहली पारी में उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिल पाया था।
आघा सलमान ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया
आघा सलमान ने मैच में शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया। इसके साथ ही वह 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 154 गेंद का सामना किया और 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 132 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 85.17 की रही। सलमान ने काफी आक्रमक बल्लेबाजी की और पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट लगाए। उन्होंने मैच के चौथे दिन 123 गेंद में अपना शतक पूरा किया था।
2021 के बाद पाकिस्तान ने जीती कोई टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान ने साल 2021 के बाद कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। तब उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2-0 से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हार मिली थी। श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ समाप्त हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उनके घर में 3-0 से हाराया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज ड्रॉ रही थी।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान की विदेशी सरजमीं पर यह सबसे बड़ी जीत है। शकील दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपनी शुरुआती 7 टेस्ट पारियोंर में 50+ का स्कोर बनाया है। सरफराज अहमद की जगह खेलने आए मोहम्मद रिजवान ने 50 रन की पारी खेली। यह उनके करियर का 8वां अर्धशतक है। सरफराज के सिर पर चोट आई थी और वह रिटायर हर्ट हो गए थे। साल 2014 के बाद पाकिस्तान श्रीलंका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।
नसीम शाह ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट
नसीम ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 33.82 की औसत से 51 विकेट लिए हैं।