पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 17 जनवरी से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है।
हाल ही में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से हार मिली थी। वेस्टइंडीज का भी इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए अपना सबकुछ लगाएंगी।
इस बीच सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट साल 1958 में खेला गया था।
दोनों टीमों के बीच 54 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पाकिस्तान को 21 मैच में जीत मिली है और 18 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 15 मैच ड्रॉ रहे हैं।
पाकिस्तान की सरजमीं पर 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 9 मैच पाकिस्तान और 4 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं।
इसी तरह 8 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
टीम
पाकिस्तान ने अपनी टीम में किए हैं 7 बड़े बदलाव
पाकिस्तान टीम में नोमान अली, अबरार अहमद और साजिद खान की वापसी हुई है। इमाम-उल-हक और मोहम्मद हुरैरा को चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म में चल रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह मौका मिला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, और सलमान अली आघा।
वेस्टइंडीज
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम में अनुभवी की कमी है। ऐसे में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट से बल्लेबाजी में और केमार रोच से गेंदबाजी में काफी उम्मीदें होंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन।
मुकाबले
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज के दोनों टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले सुबह 10 बजे शुरू होंगे। वेस्टइंडीज की टीम यह सीरीज शुरू होने से पहले 1 अभ्यास मैच भी खेल रही है।
ये सभी मुकाबले फैनकोड एप पर देखे जा सकते हैं।
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दक्षिण अफ्रीका के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्होंने 31 टेस्ट में 116 विकेट लिए हैं।