Page Loader
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
13 दिसंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स

Dec 09, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। 13 दिसंबर को होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वेस्टइंडीज की टीम नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में खेलेगी। वह चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो टी-20 सीरीज में बन सकते हैं।

बाबर आजम

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं बाबर

बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 46.07 की औसत से 2,534 रन बनाए और सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह टी-20 सीरीज में रनों के मामले में आरोन फिंच (2,608), पॉल स्टर्लिंग (2,570), और डेविड वार्नर (2,554) को पीछे छोड़ सकते हैं। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56.75 की औसत से 454 रन बनाए हैं और कैरेबियाई टीम के खिलाफ 500 रनों का आंकड़ा भी छू सकते हैं।

जानकारी

इस साल 1,000 रन पूरे कर सकते हैं बाबर

बाबर ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 38.77 की औसत से 853 रन बनाए हैं। वह 2021 में 1,000 रन पूरे करने वाले रिजवान (1,123) के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।

रिजवान

रिजवान हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

मोहम्मद रिजवान 2021 में शानदार फॉर्म में रहे हैं। इस साल उन्होंने 74.86 की अविश्वसनीय औसत से 1,123 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं रिजवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 49.51 की औसत से 1,436 रन बनाए हैं और वह 1,500 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ छठे पाकिस्तान बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं।

गेंदबाजी

इन गेंदबाजों से आगे निकल सकते हैं शादाब खान

शादाब खान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए 70 विकेट लिए हैं। वह अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (73) और इंग्लैंड के आदिल राशिद (74) को पीछे छोड़ सकते हैं। विशेष रूप से शादाब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल (42) और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (41) अपनी विकेटों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 12 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज सिर्फ तीन जीत दर्ज कर पाई है। इनके अलावा तीन मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है।