पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: आंकड़ों में वनडे सीरीज का प्रीव्यू, बन सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 08 जून (बुधवार) से होनी है। पिछले साल दिसंबर में ही यह सीरीज होनी थी, लेकिन कोरोना के मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कैरेबियन टीम पिछले साल केवल टी-20 सीरीज खेलकर ही लौट गई थी और अब वे दौरे के पूरा करने लौटे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज में बन सकने वाले कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर।
सीरीज से पहले टीमों के अहम आंकड़े
इस दौरे से पहले वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड में 3-0 से वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले उन्हें फरवरी में भारत में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 2-1 से हराया था। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 71 मैचों में हराया है और 60 में उन्हें हार मिली है। तीन मुकाबला टाई रहे हैं।
होप बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शे होप ने 92 वनडे मैचों में 3,899 रन बनाए हैं। 51.30 की औसत रखने वाले होप अब तक 11 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं। होप वनडे क्रिकेट में 4,000 रन बनाने वाले 11वें कैरेबियन बल्लेबाज बन सकते हैं। यदि पहले वनडे में होप ने 101 रन बनाए तो वह विवियन रिचर्ड्स (88 पारी) के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
बाबर, इमाम और फखर हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धियां
बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 4,261 रन बनाए हैं और अपने 4,500 रन पूरे करने से केवल 239 रन दूर हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 15वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं। फखर जमान ने 46.67 की औसत के साथ 2,427 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन पूरे करने से 73 रन दूर हैं। इमाम-उल-हक ने 53.97 की औसत के साथ 2,321 रन बनाए हैं और वह भी 2,500 रन पूरे कर सकते हैं।
रिजवान पूरे कर सकते हैं 1,000 रन
मोहम्मद रिजवान ने 28.03 की औसत के साथ 897 रन बनाए हैं और 1,000 रन पूरे करने के करीब हैं। नौ शतक लगा चुके इमाम के पास 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाला सातवां पाकिस्तानी बनने का मौका होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सात मैचों में बाबर ने चार शतकों की बदौलत 536 रन बनाए हैं। वह पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैचों में ब्रायन लारा द्वारा लगाए गए पांच शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।