Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: वनडे सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: वनडे सीरीज के लिए टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी

Jan 07, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 9 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घर पर खेलते हुए पिछले आठ वनडे मैचों में न्यूजीलैंड को हराया है। ऐसे में कीवी टीम अनुभवी टिम साउथी की कप्तानी में इस जीत के सिलिसले को रोकने का प्रयास करेगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी प्रमुख बातों पर एक नजर डालते हैं।

पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम में हुई शान मसूद और हारिस सोहेल की वापसी

शान मसूद और हारिस सोहेल की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। मसूद ने आखिरी वनडे 2019 में तो वहीं सोहेल ने 2020 में खेला था। अनकैप्ड तैय्यब ताहिर और उस्मा मीर को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और उस्मा मीर।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में ब्लेयर टिकनर को किया शामिल

कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड ने अनकैप्ड ऑलराउंडर हेनरी शिपले को मौका दिया है। न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउथी (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम लैथम, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।

जानकारी

कराची में खेले जाएंगे तीनों वनडे मैच

वनडे सीरीज की शुरुआत 9 जनवरी को होगी। इसके बाद 11 और 13 जनवरी को अगले दो मैच खेले जाएंगे। ये तीनों मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि टेस्ट सीरीज के दोनों मैच भी कराची में ही खेले गए थे।

स्टेडियम

कराची नेशनल स्टेडियम के आंकड़े

पाकिस्तान ने कराची नेशनल स्टेडियम पर 41 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 22 में जीत हासिल की है और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दो मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 353 रन है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने यहां दो मैच खेले हैं। इसमें से उसे एक में जीत और एक में हार झेली है। इस मैदान पर कीवी टीम का सर्वोच्च स्कोर 235 रन का रहा है।

हेड-टू-हेड

घर में रहा है पाकिस्तान का दबदबा

अब तक दोनों टीमें 107 मैचों में आमने-सामने हुई हैं। इनमें से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 55 में जीत दर्ज की है, जबकि 48 मैच न्यूजीलैंड जीतने में सफल रही है। इनके अलावा एक मैच टाई रहा है और तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। अपने घर पर खेलते हुए पाकिस्तान ने अपना दबदबा बनाकर रखा है। बता दें पाकिस्तान ने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 में से 17 में जीत हासिल की है।