LOADING...
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और सभी अहम जानकारी
पाकिस्तान की कमान संभालेंगे बाबर आजम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और सभी अहम जानकारी

Apr 11, 2023
06:46 pm

क्या है खबर?

इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 14 अप्रैल से टी-20 सीरीज खेलेगी। 5 मैचों की इस टी-20 सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी पिछली टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर कीवी टीम ने अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका को हराया था। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

पाकिस्तान 

शाहीन अफरीदी टीम में लौटे 

टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम में लौटे हैं। वह चोट के कारण पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखे थे। पाकिस्तान की टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान।

न्यूजीलैंड 

ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम 

न्यूजीलैंड के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस समय खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं और ऐसे में पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम की कमान टॉम लैथम करते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: टॉम लैथम (कप्तान), मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, कोल मैककोनी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, विल यंग, ​​चाड बोवेस, डेन क्लीवर, बेन लिस्टर, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, हेनरी शिपले और ब्लेयर टिकनर।

कार्यक्रम 

14 अप्रैल से शुरू होगी टी-20 सीरीज 

दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 14 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद इसी मैदान पर 15 और 17 अप्रैल को अगले दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का चौथा मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 20 अप्रैल से खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अप्रैल को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद 27 अप्रैल से 5 मैचों की ही वनडे सीरीज खेली जानी है।

हेड-टू-हेड 

पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी 

टी-20 क्रिकेट में दोनों देशों की भिड़ंत की बात करें तो पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 29 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 18 पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि कीवी टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही अपने नाम कर सकी है। विशेष रूप से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 6 में से 5 टी-20 मैच अपने नाम किए हैं।

जानकारी

पहली बार पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड 

अब तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरे पर कोई टी-20 सीरीज नहीं खेली है। यह पहला मौका होगा, जब कीवी टीम कोई टी-20 मैच पाकिस्तान की जमीं पर खेलेगी।