
ICC ने लॉन्च की क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग, जानें इसके बारे में सबकुछ
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरु हो रही सीरीज़ के साथ ही इस लीग की भी शुरुआत हो जाएगी।
वनडे क्रिकेट में थोड़ा बदलाव लाने के लिए शुरु की जा रही इस लीग के जरिए ही 2023 मे भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन भी पूरी होगी।
जानकारी
लीग में 13 टीमें लेंगी हिस्सा
इस लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें 12 फुल ICC मेंबर्स और नीदरलैंड शामिल हैं। नीदरलैंड ने एसोसिएट मेंबर्स के साथ खेली गई 2015-17 वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग जीती थी।
फॉर्मेट
इस तरह खेले जाएंगे इस लीग के सीरीज़
इस लीग के दौरान सभी टीमें 12 में से किन्हीं आठ टीमों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेंगी और चैंपियनशिप के दौरान कुल 24 मैचों में हिस्सा लेंगी।
टीमों को चार सीरीज़ घर में और चार सीरीज़ घर के बाहर खेलनी होंगी जिससे विपक्षी में विविधता, मैदान और घर का बराबर फायदा उठाने का मौका मिलेगा।
इस लीग में टॉप-7 पर रहने वाली टीमें भारत के साथ 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
प्वाइंट्स
इस तरह टीमों को मिलेंगे प्वाइंट्स
लीग के दौरान टीमों को जीत के लिए दस और टाई या नो रिजल्ट वाले मैच के लिए पांच प्वाइंट दिए जाएंगे।
आठ सीरीज़ के दौरान हासिल किए प्वाइंट्स के आधार पर टीमों को क्रम से रखा जाएगा।
दो टीमों के बराबर प्वाइंट होने पर उन्हें अलग करने का भी दायरा बनाया गया है।
जो पांच टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर सकेंगी उन्हें पांच एसोसिएट टीमों के साथ 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा।
वर्ल्ड कप सुपर लीग
कोरोना के कारण देर से शुरु हो रही लीग
विश्व कप के बीच खेले जाने वाले वनडे मैचों को आकर्षक बनाने के लिए लीग की शुरुआत कराई गई है और इसके साथ विश्व कप क्वालीफिकेशन मिलना टीमों के लिए बोनस है।
कोरोना वायरस के कारण लीग की शुरुआत में देर हुई है और फिलहाल ICC बोर्ड मेंबर्स के साथ बात कर रही है ताकि क्वालीफाइंग सीरीज़ को फिर से शेड्यूल किया जा सके।
लीग की अधिक जानकारी और शेड्यूल तय समय पर जारी की जाएगी।