केन विलियमसन ने टेस्ट में जड़ा पांचवां दोहरा शतक, न्यूजीलैंड को मिली 174 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 395 गेंद का सामना किया और 21 चौके और एक छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 50.63 का रहा है। विलियमसन का यह पांचवां दोहरा शतक है। उन्होंने 33 अर्धशतक और 25 शतक भी लगाए हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 612/9 रन बनाने के बाद घोषित कर दी।
विलियमसन 54.06 की औसत से बनाए हैं रन
केन विलियमसन ने 89 टेस्ट मैच खेले हैं और 54.06 की शानदार औसत से 7,568 रन बनए हैं। इसमें उन्होंने 33 अर्धशतक और 25 शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन का है। उन्होंने अपने करियर में 839 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं। दूसरी पारी में विलियमसन के शानदार दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने 174 रनों की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने भी शतक लगाया है।
विलियमसन ने तोड़ा मैकुलम का रिकॉर्ड
विलियमसन ने पांचवां दोहरा शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह अब टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चार बार दोहरा शतक बनाने वाले ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा है। विलियमसन ने दोहरा शतक लगाने के मामले में ग्रीम स्मिथ, जो रूट, राहुल द्रविड़ और एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। सक्रिय क्रिकेटरों में विलियमसन केवल विराट कोहली से पीछे हैं। जिन्होंने सात दोहरे शतक लगाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक
विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पांचवां टेस्ट शतक (लगातार दूसरा दोहरा शतक) पूरा किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने अंतिम 10 पारियों में 200 रन नाबाद, 238, 21, 129, 139, 89, 30, 28 , 37, और 63 के स्कोर बनाए हैं। विलियमसन न्यूजीलैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।
विलियमसन ने हासिल की विशेष उपलब्धि
विलियमसन 10 अलग-अलग देश (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, यूएई, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान) में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले गैर-एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाना बाकी है। विलियमसन ने कराची में अपनी रिकॉर्ड तोड़ पारी के दौरान 7,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह 7,568 टेस्ट रन बनाने के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले रॉस टेलर (7,683) के करीब आ गए हैं।