पाकिस्तान बनाम नेपाल: बाबर आजम ने वनडे में जड़ा सबसे तेज 19वां शतक, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा। मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन बाबर ने पाकिस्तान की पारी को संभाला। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही बाबर की पारी और साझेदारी?
पाकिस्तान को पहला झटका 21 रन पर लगा। फखर जमान 20 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने एक कमाल की पारी खेली। इमाम उल हक सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। मोहम्मद रिजवान के साथ बाबर ने 106 गेंद में 86 रन की साझेदारी निभाई और इसके बाद 131 गेंद में 151 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए।
इफ्तिखार के साथ निभाई बड़ी साझेदारी
बाबर ने इफ्तिखार अहमद के साथ एशिया कप के वनडे संस्करण में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। दोनों ने मुकाबले में 214 रन जोड़े। पहले स्थान पर मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद हैं, जिन्होंने साल 2012 में 224 रन जोड़े थे। दूसरे स्थान पर शोएब मलिक और यूनुस खान हैं, जिन्होंने साल 2004 में 223 रन जोड़े थे। चौथे स्थान पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 213 रन की साझेदारी निभाई थी।
कैसा रहा है बाबर का वनडे करियर
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 104 वनडे खेले हैं। इसकी 102 पारियों में इस खिलाड़ी ने 13 बार नाबाद रहते हुए 5,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है। पाकिस्तान की सरजमीं पर बाबर का यह 7वां शतक है। नेपाल के खिलाफ अपने पहले वनडे में ही बाबर ने शतक जड़ दिया है। बाबर ने पहला वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में खेला था।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं बाबर
बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 97 पारियों में 5,000 रन पूरे कर लिए थे। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 5,000 रन पूरे करने के लिए 101 पारियां खेली थी। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स हैं। उन्होंने 114 पारियों में 5,000 रन बनाए थे। विराट कोहली ने भी 114 पारियों में 5,000 रन पूरे किए थे।
इस बड़े कारनामे से बस एक कदम दूर बाबर
बाबर के अब वनडे क्रिकेट में 19 शतक हो गए हैं। अगर वह इस एशिया कप में 1 शतक और लगा लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी सईद अनवर की बराबरी कर लेंगे। अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे मैच खेले हैं और 39.21 की औसत से 20 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 8,824 रन निकले हैं। मोहम्मद युसूफ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 15 शतक लगाए हैं।
बाबर ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
बाबर एशिया कप में 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने हैं। इसके साथ ही एशिया कप में कप्तान के रूप में उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है। बाबर ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन बनाए थे। बाबर ने कप्तान के रूप में 2 बार 150 का स्कोर बनाया है। उन्होंने कोहली, अरोन फिंच और एंड्रयू स्ट्रॉस की बराबरी कर ली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बाबर वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 19 वनडे शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 102 पारियों में ये कारनामा किया है। अमला ने 104 पारियों में और कोहली ने 124 पारियों में 19 वनडे शतक पूरे किए हैं।