एशिया कप 2023: पाकिस्तान बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार का टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
पहला मैच नेपाल क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होगा। पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दोनों टीम आमने सामने होंगी।
एक तरफ पाकिस्तान 2 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है तो वहीं नेपाल पहली बार इसका हिस्सा बनने वाली है।
आइए उद्घाटन मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है पाकिस्तान की टीम
हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मुकाबले जीत लिए थे।
ऐसे में नेपाल के खिलाफ टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। खराब फॉर्म में चल रहे फखर जमान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है नेपाल की टीम
अनुभवहीन नेपाल को अगर इस मुकाबले में खुद को साबित करना है तो उनके 2 खिलाड़ी कप्तान रोहित पौडेल और लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इन दोनों खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है। अगर ये खिलाड़ी अच्छा करते हैं तो नेपाल की टीम पाकिस्तान को टक्कर दे सकती है।
संभावित एकादश: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और गुलसन झा।
दावेदार
पाकिस्तान होगा प्रबल दावेदार
दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम और एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान टीम पहले मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरने वाली है।
टीम ने इस साल 11 वनडे खेले हैं और उन्हें 8 मुकाबलों में जीत मिली है।
इस बीच नेपाल ने मई में 2023 ACC पुरुष प्रीमियर कप जीतकर एशिया कप में जगह बनाई थी। वे पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारे थे। हालांकि, पाकिस्तान से मुकाबला करना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
इमाम उल हक और बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-2 अर्धशतक लगाए थे। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 मैचों में 16.33 की औसत से 6 विकेट लेकर लिए थे।
155.55 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 4 पारियों में 238 रन के साथ नेपाल के कुशल मल्ला पुरुष प्रीमियर कप में नेपाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
लेग स्पिनर लामिछाने 13 विकेट के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान)।
बल्लेबाज: कुशल मल्ला, फखर जमान, इमाम उल हक और बाबर आजम।
ऑलराउंडर्स: शादाब खान (उपकप्तान), करण केसी।
गेंदबाज: संदीप लामिछाने, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 30 अगस्त (बुधवार) को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।