चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी (100*) खेली।
जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने यह पारी खेली।
यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक रहा। दिलचस्प रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह उनका पहला शतक है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
बेहतरीन रही कोहली की पारी
भारत ने जब 31 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब कोहली क्रीज पर आए।
उन्होंने 62 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
इसक बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर (56) के साथ मिलकर 114 रन जोड़े।
अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 111 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
शतक
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा वनडे शतक लगाया
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपना चौथा शतक लगाया। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 17 वनडे मैचों में 59.84 की औसत और 98.85 की स्ट्राइक रेट से 778 रन बनाए हैं।
इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन का रहा है। ICC चैंपियंस ट्राॅफी में यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला ही शतक है।
इससे पहले वह इस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ केवल एक ही अर्धशतक जड़ पाए थे।
जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने लगाया अपना पहला शतक
कोहली ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 पारियों में 93.00 की औसत के साथ 651 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक लगाए हैं।
उपलब्धि
कोहली ने सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
कोहली अब वनडे प्रारूप में ICC टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 23वां स्कोर, 50 से अधिक रनों का किया है।
इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
बता दें कि कोहली ने 51 पारियों में 23 स्कोर 50+ रन के किए हैं, जबकि तेंदुलकर ने 18 पारियों में 23 स्कोर 50+ रन के बनाए हैं।
कोहली
कोहली ने 14,000 वनडे रन भी पूरे किए
कोहली अब वनडे में सचिन तेंदुलकर (18,426) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14,234) के बाद 14,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
कोहली ने 299 मैच की 287 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। वह सबसे तेज ये मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने हैं।
बता दें कि तेंदुलकर ने 359 मैचों की 350 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे। संगाकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
पाकिस्तान ने बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (0) के रूप में शुरुआती 2 विकेट जल्दी खो दिए। इसके बाद सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) ने शतकीय साझेदारी की।
आखिर में खुशदिल शाह (38) के संघर्ष के बावजूद पाकिस्तानी टीम 241 पर सिमट गई।
जवाब में भारत से रोहित शर्मा (20) के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल (46) ने अच्छी पारी खेली। इसके बाद कोहली (100*) और अय्यर (56) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।