Page Loader
भारत बनाम पाकिस्तान: बारिश से प्रभावित मैच में ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए फखर
फखर जमान की दरियादिली (तस्वीर: X/@TheRealPCB)

भारत बनाम पाकिस्तान: बारिश से प्रभावित मैच में ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए फखर

Sep 10, 2023
08:39 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन था कि बारिश शुरू हो गई। ऐसे में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए।

तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट ने की तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट ने तस्वीर शेयर कर फखर की तारीफ की है। बारिश शुरू होने से पहले तक विराट कोहली 16 गेंदों पर 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 गेंदों पर 121 रन जोड़े। रोहित ने 49 गेंदों पर 56 और गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए।

जानकारी

फखर का वनडे में प्रदर्शन

फखर ने अपने करियर में अब तक 76 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 75 पारियों में उन्होंने 46.30 की औसत और 92.67 की स्ट्राइक रेट से 3,241 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 15 अर्धशतक और 10 शतक भी लगाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

फखर जमान ने की मदद