चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में वह यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेंगे।
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर यहां पहुंची है। ऐसे में वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। आइए मैच की सभी अहम जानकारी जान लेते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आघा सलमान, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
पाकिस्तान ने सिर्फ एक बदलाव किया है। फखर जमान की जगह इमाम उल हक को मौका मिला है।
हेड टू हेड
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1978 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 135 मुकाबले खेले गए हैं। 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं।
5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है।
पिच
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी।
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। यहां 59 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 35 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
आंकड़ो
दुबई स्टेडियम के अन्य आंकड़े
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ बैठकर 25,000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355/5 रन रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ये स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर नामीबिया क्रिकेट टीम के नाम है। साल 2023 में वह UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भी यहीं खेला जाएगा।