पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इंग्लिश टीम 01 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो कि ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के अंतर्गत खेली जानी है। दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड साल 2005 के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस टेस्ट सीरीज का शेड्यूल और दोनों टीमों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान टीम ने चुने दो अनकैप्ड गेंदबाज
बाबर आजम की अगुवाई में तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और लेग स्पिनर अबरार अहमद के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम में नहीं चुने गए हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम, गेंदबाजी ऑलराउंडर हसन अली और लेग स्पिनर यासिर शाह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में हारिस रउफ अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। उन्होंने अब तक वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपनी तेज गति से प्रभावित किया है। पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।
इंग्लैंड के दल की प्रमुख बातें
मैथ्यू पॉट्स और क्रेग ओवरटन को टीम से बाहर किया गया है। इनके अलावा सैम कर्रन और क्रिस वोक्स को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स और अनकैप्ड रेहान अहमद को टीम में मौका मिला है। अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड व्यक्तिगत कारणों से इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं है। दूसरी तरफ जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन के साथ इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।
ऐसी है इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, रेहान अहमद और मार्क वुड।
01 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 01 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 09 दिसंबर से जबकि आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः मुल्तान और कराची में खेले जाएंगे। आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड का टेस्ट दौरा किया था, जिसमें इंजमाम उल हक की कप्तानी में मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज जीती थी।
टेस्ट मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों के आंकड़े
दोनों टीमों का अब तक 86 टेस्ट मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 26 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं पाकिस्तान ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच 39 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड को टेस्ट में दो जीत और चार में हार मिली हैं और 18 मैच ड्रॉ रहे हैं। 2020 में खेली गई तीन मैचों की पिछली सीरीज 1-0 से इंग्लैंड के पक्ष में रही थी।
WTC में दोनों टीमों की स्थिति
पाकिस्तान वर्तमान में 51.85 अंक प्रतिशत के साथ WTC की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस चरण में पाकिस्तानी टीम ने चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं, वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड (38.6) सातवें स्थान पर काबिज है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने सात मैच जीते हैं और आठ में उसे हार मिली है जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। शीर्ष दो टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो अगले साल होगा।