
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: ओली पोप ने पहले टेस्ट में लगाया शानदार शतक
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कमाल जारी है। रावलपिंडी स्टेडियम में जारी टेस्ट के पहले दिन ओली पोप ने शतक (108) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है।
यह आज इंग्लिश पारी से लगने वाला तीसरा शतक रहा।
बता दें पोप से पहले आज इंग्लैंड की टीम से जैक क्रॉली (122) और बेन डकेट (107) शतक लगा चुके हैं।
शतकीय पारी
ऐसी रही पोप की शतकीय पारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए पोप ने 104 गेंदों में 108 रन बनाए और चौथे विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए।
उन्होंने ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 176 रनों की उपयोगी पारी खेली।
इससे पूर्व उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जो रूट से साथ 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर इंग्लिश टीम को मजबूती दी थी।
पोप बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज किया अपना पहला शतक
पोप का यह पाकिस्तान के खिलाफ चौथा टेस्ट है, जिसकी पांचवी पारी में उन्होंने 37.80 की औसत से 189 रन बना लिए हैं। यह पाकिस्तान के विरुद्ध उनका पहला टेस्ट शतक है।
उनका यह इस साल का सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है। वह 2022 में अब तक 16 पारी खेल चुके हैं, जिसमें 38.86 की औसत से 583 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल तीन अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
टेस्ट करियर
पोप ने पूरे किए 1,500 टेस्ट रन
अपनी शतकीय पारी के दौरान पोप ने अपने टेस्ट करियर के 1,500 रन भी पूरे किए हैं।
साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम अब 32.57 की औसत से 1,596 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतकों के अलावा 13 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
घरेलू टेस्ट में उनके 892 रन हैं जबकि घर से दूर विदेशों में उनके 704 रन हो गए हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 506 रन
पोप के अलावा आज इंग्लैंड की टीम से क्रॉली (122), डकेट (107) और ब्रूक (101*) ने शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब पहले दिन के खेल में चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हों।
इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 506/4 का रिकॉर्ड स्कोर बना लिया है।
पाकिस्तान की ओर से जाहिद महमूद ने सबसे ज्यादा दो विकेट (2/160) विकेट लिए। वहीं हारिस रउफ और मोहम्मद अली ने एक-एक विकेट लिए।