
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट के पहले दिन बनाए रिकॉर्ड 506 रन
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैच के पहले दिन 500 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मेहमान टीम से जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने शतक लगाकर इस रिकॉर्ड में अहम भूमिका निभाई है।
रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिए हैं। स्टंप्स तक ब्रूक (101*) और बेन स्टोक्स (34*) क्रीज पर मौजूद हैं।
इसके साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था, जब 1910 में कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के पहले दिन 494 रन बनाए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब पहले दिन के खेल में चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हों। आज इंग्लैंड टीम से क्रॉली (122), डकेट (107), पोप (108) और ब्रूक (101*) ने शतक लगाए हैं।
सलामी जोड़ी
डकेट और क्रॉली ने दिलाई शानदार शुरुआत
पारी की शुरुआत करने आए क्रॉली ने 86 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 111 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 21 चौके भी शामिल थे।
दूसरे छोर से बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने एक छोर संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए। वह जाहिद महमूद की गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
ओली पोप
पोप ने लगाया अपना तीसरा शतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए पोप ने 104 गेंदों में 108 रन बनाए और चौथे विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए।
उन्होंने ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 176 रनों की उपयोगी पारी खेली।
इससे पूर्व उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जो रूट से साथ 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर इंग्लिश टीम को मजबूती दी थी।
ब्रूक
ब्रूक ने लगाया तेज शतक
ब्रुक, इंग्लिश बल्लेबाजों में सबसे तेज टेस्ट शतक (80 गेंद) जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से गिलबर्ट जोसेफ ने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए एक टेस्ट मैच में 76 गेंदों में शतक जमाया था।
इस सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का नाम है, जिन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में 77 गेंदों में शतक ठोका था।
कमाल
डकेट और क्रॉली की जोड़ी ने किया कमाल
डकेट और क्रॉली की जोड़ी, पाकिस्तान में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली इंग्लैंड की पहली सलामी जोड़ी बन गई है।
इसके अलावा यह पाकिस्तान की धरती पर 200 से अधिक रन जोड़ने वाली सिर्फ दूसरी मेहमान ओपनिंग जोड़ी भी बनी है।
बता दें राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की भारत की प्रतिष्ठित सलामी जोड़ी ने 2006 में पहले विकेट के लिए 410 रन जोड़े थे।
अन्य रिकॉर्ड्स
डकेट और क्रॉली की जोड़ी द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स
डकेट और क्रॉली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इस जोड़ी ने सिर्फ 13.4 ओवर में टीम का आंकड़ा 100 तक पहुंचा दिया। यह किसी टेस्ट की शुरुआती पारी में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 100 रन के स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बन गया है।
इस सलामी जोड़ी ने पहले सत्र में 174 रन जोड़ डाले। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले सत्र में सबसे ज्यादा स्कोर करने का नया रिकॉर्ड है।
जानकारी
विश्व रिकॉर्ड से चूकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम
किसी एक टीम द्वारा टेस्ट के एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन 509 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम आज इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई है।